उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी जहरीली शराब कांड: पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने यूपी सरकार को बताया दोषी

बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है. इसको लेकर सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप ने यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पूर्व मंत्री अरविंद सिंह ने सरकार को बताया दोषी.

By

Published : May 28, 2019, 1:27 PM IST

बाराबंकी: जिले में हुए जहरीली शराब कांड मामले के लिए सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप ने यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सूबे में अब तक कई घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए.

पूर्व मंत्री अरविंद सिंह ने सरकार को बताया दोषी.

क्या है मामला

  • रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार स्थित शराब ठेके की दुकान से रानीगंज गांव के लोगों ने शराब खरीदकर पी थी.
  • सोमवार की रात इनकी एक-एक कर तबियत खराब होने लगी और सुबह इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई.
  • 12 लोग लखनऊ के लिए रेफर किए जा चुके हैं. तमाम राजनितिक दलों के लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details