उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले हथगोले, 12 गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी में चुनावी रंजिश में दो गुटों में मारपीट और हथगोले चलने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव में पुलिस लगातार गश्त कर बलबा करने वालों की तलाश में दबिश दे रही है.

दो पक्षों में मारपीट.
दो पक्षों में मारपीट.

By

Published : May 6, 2021, 9:28 PM IST

बाराबंकीःजहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बेरिया गांव में प्रधानी के चुनाव को लेकर दो गुटों में रंजिश चली आ रही है. बताया जा रहा है कि परिणाम आने के बाद जीते प्रधान ललित कुमार पप्पू और पूर्व प्रधान चांद बाबू के समर्थक आमने-सामने हो गए. बुधवार सुबह गांव निवासी मुन्ना दवा लेने जा रहा था कि रास्ते में गांव के कुछ लोगों ने मुन्ना को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. मुन्ना समर्थक जब उसे बचाने दौड़े तो हमलावर भाग खड़े हुए. इस दौरान हथगोले भी चले. घर की छतों से हथगोले फेंके गए.

जानकारी देते एसपी.

जिसका वीडियो भी वायरल हुआ. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई. इससे पहले मंगलवार को भी जमकर मारपीट हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत से सन्नाटा पसरा है. गुरुवार को पुलिस कप्तान के साथ भारी पुलिस बल ने गांव का भ्रमण किया. घटना के बाद पुलिस लगातार गांव में कैम्प कर रही है. घटना में शामिल दर्जन भर से ज्यादा लोगों के खिलाफ बलवा और मारपीट समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

गश्त करती पुलिस.

इसे भी पढ़ें-ट्रांसजेंडर बच्चे को तसले में डाल किया ये काम...

पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं जो गांव की हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं. उपद्रवियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही इस मामले में शामिल रहे और लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. यमुना प्रसाद ने कहा कि किसी भी कीमत पर किसी को बदमाशी करने नहीं दी जाएगी. ऐसे लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नही जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details