बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी में पिछले काफी अर्से से जर्जर हो चुके 118 साल पुराने राजकीय इंटर कालेज का लुक जल्द ही बदला हुआ नजर आएगा. क्योंकि इसके जीर्णोद्धार के लिए न केवल मंजूरी मिल गई है बल्कि इसके लिए 1 करोड़ 61 लाख रुपये की प्रथम किश्त भी निर्गत कर दी गई है. भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जीर्णोद्धार पर 05 करोड़ 39 लाख 95 हजार रुपये खर्च होंगे.
जीआईसी का होगा कायाकल्प
साल 1904 में बना शहर का राजकीय इंटर कालेज जिले का सबसे पुराना कालेज है. इसमें पढ़ने वाले तमाम छात्रों जिनमें मशहूर शायर रहे खुमार बाराबंकवी और हॉकी खिलाड़ी केडी सिंह ने जिले का नाम देश दुनिया तक पहुंचाया. वक्त बीता तो ये कालेज जर्जर होता गया. इसके कमरे बदहाल हो गए. छतों से पानी टपकने लगा तो खिड़कियां और दरवाजे बेकार हो गए.
कई बार कायाकल्प के लिए हुए प्रयास
कई बार इसके जीर्णोद्धार के लिए प्रयास हुए. शासन को प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन ज्यादा खर्च लगने के कारण मंजूरी नहीं मिल सकी. पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इसकी हालत देखी तो जिला प्रशासन से इसका प्रस्ताव भेजने को कहा. जिला प्रशासन ने प्रस्ताव भेजा जिसे मार्च में हुई बैठक में मंजूरी मिल गई.