उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी डिपो में शामिल हुईं 11 नई रोडवेज बसें, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - roadways buses in barabanki

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 11 नई रोडवेज बसें अनुबंधित की गई हैं. शनिवार को भाजपा सांसद और क्षेत्रीय प्रबंधक ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

etv bharat
बाराबंकी डिपो में जुड़ीं 11 नई रोडवेज बसें

By

Published : Jan 11, 2020, 10:51 PM IST

बाराबंकी:परिवहन विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों को शहरों से जोड़ने की योजना के तहत बाराबंकी डिपो को 11 नई अनुबंधित बसें मिली हैं. शनिवार को क्षेत्रीय प्रबंधक और सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने इन नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन रोडवेज बसों के संचालन से जिले के 130 गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

बाराबंकी डिपो में जुड़ीं 11 नई रोडवेज बसें.

जिले से जुड़ी 11 नई रोडवेज बसें
गांवों को शहरों से जोड़कर उनका विकास करने के लिए परिवहन विभाग ग्रामीण अनुबंधित बस योजना चला रही है. इस योजना के तहत परिवहन विभाग ने सूबे में 52 बसों से अनुबंध किया है. शनिवार को उन 52 रोडवेज बसों में से 11 बसों का संचालन शुरू किया गया है. इन 11 बसों में 8 रोडवेज बसें बाराबंकी डिपो की हैं, जबकि 2 बसें कैसरबाग डिपो की और एक बस हैदरगढ़ डिपो की है.

भाजपा सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सभी रोडवेज बसें बाराबंकी से संचालित होंगी. इन नई बसों के मिल जाने से जिले में कुल 131 अनुबंधित बसें हो गई हैं. वर्कशाप न होने से अभी तक निगम की यहां एक भी बस नहीं है, लेकिन जल्द ही निगम की बसें भी आ जाएंगी. शनिवार को परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस और स्थानीय भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी में पीआरवी 112 और ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, 3 घायल

यह बसें संचालन वाले गांवों में विश्राम करेंगी और प्रातः काल निकलेंगी. जल्द ही यहां से लम्बी दूरी की बसों का भी संचालन शुरू कर दिया जायेगा.
-पीके बोस, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन लखनऊ क्षेत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details