बाराबंकी : आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए काफी कारगार साबित हो रही है. इसके चलते बाराबंकी जिले में अब तक 1067 लोग इस योजना का लाभ लेकर रोग मुक्त हो चुके हैं. इस योजना से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में लोग गोल्डन कार्ड से अपना इलाज करा रहे है. जनता सरकार के इस कदम से बहुत खुश है.
हिंद मेडिकल इंस्टीट्यूट में भर्ती स्वामी नाथ मौर्या ने बताया कि उनके घुटने का इलाज इसी योजना से संभव हो पाया. वहीं इरफान का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना के कारण ही उनके पैर का इलाज संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर से बताया कि उनके पास पैसे नहीं है लेकिन कार्ड है तो डॉक्टर ने उन्हे आश्वाशन दिया कि आप इस कार्ड से अपना इलाज करा सकते हैं.