उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में 1067 लोगों को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

बाराबंकी में आयुष्मान भारत योजना मील का पत्थर साबित हो रही है. गरीब परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज इसी योजना के कारण संभव हुआ है. इसके चलते अब तक जिले के 1067 लोग इस योजना से रोग मुक्त हो चुके हैं.

आयुष्मान भारत योजना से मिल रहे लाभ के बारे में बताते मरीज

By

Published : Apr 6, 2019, 11:37 PM IST

बाराबंकी : आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए काफी कारगार साबित हो रही है. इसके चलते बाराबंकी जिले में अब तक 1067 लोग इस योजना का लाभ लेकर रोग मुक्त हो चुके हैं. इस योजना से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में लोग गोल्डन कार्ड से अपना इलाज करा रहे है. जनता सरकार के इस कदम से बहुत खुश है.

हिंद मेडिकल इंस्टीट्यूट में भर्ती स्वामी नाथ मौर्या ने बताया कि उनके घुटने का इलाज इसी योजना से संभव हो पाया. वहीं इरफान का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना के कारण ही उनके पैर का इलाज संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर से बताया कि उनके पास पैसे नहीं है लेकिन कार्ड है तो डॉक्टर ने उन्हे आश्वाशन दिया कि आप इस कार्ड से अपना इलाज करा सकते हैं.

आयुष्मान भारत योजना से मिल रहे लाभ के बारे में बताते मरीज

एक मरीज ने बताया कि एक एक्सीडेंट में उसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था लेकिन आयुष्मान भारत योजना के कारण उनका इलाज आसानी से हो गया.

वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश चंद्र का कहना है कि जिले में अब तक 32107 परिवारों को गोल्डन कार्ड दिया जा चुका है . उनका उद्देश्य है कि तीन लाख परिवारों और 15 लाख लोगों को इसका लाभ मिले. उन्होने कहा कि अब डायलिसिस और गंभीर बीमारियों के लिए भी मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details