उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: यहां 100 साल पार के 582 मतदाता उम्मीदवारों की तय करेंगे किस्मत - barabanki latest news

यूपी के बाराबंकी में पांचवें चरण यानी 27 फरवरी को होने वाले मतदान में सौ साल पार के 582 मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, 31,727 युवा भी पहली बार यूपी विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Jan 9, 2022, 7:10 PM IST

बाराबंकीःयूपी विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद जिले में प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन पूरी तरह एलर्ट मोड में है. विभिन्न राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.जिले की 6 विधानसभाओं में पांचवें चरण यानी 27 फरवरी को मतदान होगा. इस बार चुनाव में सौ साल पार के 582 मतदाता अपने मताधिकार से भारतीय लोकतंत्र को और मजबूती देंगे.


गौरतलब है कि जिले में 1417 मतदान केंद्रों के 2829 बूथों पर कुल 22 लाख 77 हजार 274 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 12 लाख 05 हजार 112 पुरुष और 10 लाख 72 हजार 082 महिला मतदाता हैं. सबसे ज्यादा मतदाता दरियाबाद विधानसभा में हैं तो सबसे कम मतदाता रामनगर विधानसभा में हैं. जिले में पहली बार 31,727 युवा भी उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. इस चुनाव में 70 से 80 साल के 99 हजार 885 मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे.पांचों विधानसभा में तीस साल तक की आयु वाले 5 लाख 50 हजार 537 मतदाता हैं.

इसे भी पढ़ें-up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

  • नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत- 01 फरवरी
  • नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि-08 फरवरी
  • नामांकन पत्रों की जांच- 09 फरवरी
  • नाम वापसी -11 फरवरी
  • मतदान -27 फरवरी
  • मतगणना -10 मार्च
  • जिले में कुल जोन-20
  • सेक्टर-189
  • मतदान केंद्र-1417
  • बूथ- 2828
विस. संख्या विधानसभा कुल मतदाता
266 कुर्सी 393688
267 रामनगर 337663
268 बाराबंकी 390319
269 जैदपुर (एससी) 396197
270 दरियाबाद 410877
272 हैदरगढ़ (एससी) 348530

ABOUT THE AUTHOR

...view details