बाराबंकी:जिला अस्पताल में जनवरी 2019 से अब तक 1022 लोगों का पोस्टमार्टम किया गया है. करीब 50% लोगों की मौत सड़क दुर्घटना के चलते हो चुकी है. जिले भर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में औसतन हर रोज एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. पिछले 4 महीने में करीब 100 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना के कारण हो चुकी है.
जिले में जनवरी 2019 से अब तक हुए 7546 सड़क हादसे जानें क्या है पूरा मामला-
- जनवरी 2019 से अब तक कुल 7546 लोग सड़क हादसे का शिकार होकर जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं.
- जिला अस्पताल में जनवरी 2019 से अब तक 1022 लोगों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है.
- भारी और हल्के व्यवसायिक वाहनों में अब स्पीड नियंत्रण की व्यवस्था की जा रही है.
- अब भारी और व्यवसायिक वाहनों की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा नहीं बढ़ाई जा सकेगी.
- फिलहाल 2018 की तुलना में इस वर्ष जिले में सड़क हादसे में 4% की कमी आई है.
सड़क दुर्घटना न केवल बाराबंकी बल्कि पूरे भारत और उत्तर प्रदेश के लिए समस्या का कारण बना है. अगर बाराबंकी जिले की बात की जाए तो जनवरी 2019 से लेकर अब तक कुल 7546 सड़क दुर्घटना के मामले जिला अस्पताल में पहुंच चुके हैं. इनमें से भी यदि हम पिछले 4 महीनों का आंकड़ा देखें तो अब तक 1991 सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए हैं.
औसतन लगभग महीने भर में 30 से 35 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना के कारण हो जाती है. इस प्रकार अगर एक अनुमान लगाए तो हर रोज एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है. कुछ ऐसे मामले भी होते हैं जो जिला अस्पताल पहुंचते ही नहीं है. 550 से 650 मामले हर महीने सड़क दुर्घटना के आ रहे हैं.
-डॉ. एस के सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
जागरूकता के माध्यम से लगातार लोगों को बताया जाता है कि वह ओवरस्पीडिंग, स्टंटिंग और और लोडिंग से बचें. साथ ही साथ सुरक्षा मानकों का पालन करें. जिससे जान और माल दोनों की क्षति को बचाया जा सके. इसके लिए युवाओं के बीच हम लगातार जाकर प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल 2018 की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना के मामले में 4% की कमी आई है.
-पंकज सिंह, आरटीओ