उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: 3 माह के बच्चे के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे दिव्यांग दंपति, लगाई न्याय की गुहार - बांदा में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दंपति के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. गांव के ही कुछ लोग दंपति के दुकान से पान-मसाले की मांग करने लगे. दंपति के मना करने पर आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट कर फरार हो गए.

पान-मसाला न देने पर दिव्यांग दम्पत्ती के साथ मारपीट
पान-मसाला न देने पर दिव्यांग दम्पत्ती के साथ मारपीट

By

Published : Apr 22, 2020, 7:03 AM IST

बांदा: जनपद में एक दंपति ने अपने 3 महीने के बच्चे के साथ जिलाधिकारी और एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. दिव्यांग पीड़ित दम्पति का आरोप है कि, उसके किराने की दुकान में गांव के दबंगों ने पान-मसाला की मांग की. उन्होंने जब पान-मसाला देने से मना कर दिया तो दबंगों ने इनके साथ मारपीट की.

जनपद के खैरी गांव के रहने वाले दिव्यांग संतराम निषाद उसकी पत्नी अपने 3 महीने बच्चे को लेकर अधिकारियों के ऑफिस पहुंचे. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपते हुए गांव के ही रामबाबू, राघवेंद्र और भूरा पर पान-मसाला न देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

पीड़ित संतराम का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी मूक बधिर पत्नी को भी पीटा. आरोप है कि स्थानीय पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कराई जा रही है. जो भी सही तथ्य निकलकर सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details