बांदा:बबेरू कोतवाली क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. इसमें एक युवक ने अपने ही परिवार के युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और धटना की जांच की. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
गाली गलौज का विरोध करने पर किया हमला
बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र स्थित ओगासी रोड के पास सुंदर कुआं इलाके के रहने वाले मनोहर सिंह का अपने परिवार के ही एक व्यक्ति शत्रुघ्न सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद धारदार हथियार से मनोहर उर्फ मन्तोष सिंह ने शत्रुघ्न के ऊपर हमला कर दिया. हमले में शत्रुघन घायल हो गया. मृतक के परिजनों के मुताबिक, आरोपी युवक शराब के नशे में था. वह गाली गलौज कर रहा था. मना करने पर उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया.
जिला अस्पताल जाने से पहले तोड़ा दम