उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में ट्यूबवेल की रखवाली कर रहे युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, मचा हड़कंप - state

यह वारदात बबेरू कोतवाली क्षेत्र के घुरेंन का पुरवा गांव की है. गुरुवार को गांव के भदना प्रजापति नाम के युवक का गांव के बाहर स्थित ट्यूबेल में लोगों ने कुल्हाड़ी से कटा हुआ खून से लतपथ शव देखा. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

बांदा में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, मचा हड़कंप
बांदा में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, मचा हड़कंप

By

Published : Jul 15, 2021, 8:23 PM IST

बांदा :जनपद में एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि युवक अपने ट्यूबेल की रखवाली करने गया था. तभी अज्ञात लोगों ने उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के घुरेंन का पुरवा गांव में हुई घटना

बता दें कि यह वारदात बबेरू कोतवाली क्षेत्र के घुरेंन का पुरवा गांव की है. गुरुवार को गांव के भदना प्रजापति नाम के युवक का गांव के बाहर स्थित ट्यूबेल में लोगों ने कुल्हाड़ी से कटा हुआ खून से लतपथ शव देखा. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सीओ बबेरू सियाराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें :पीएम आवास योजना में पात्रों को अपात्र बनाने का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस पूरे मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने लोगों से पूछताछ करने के साथ ही डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी जुटाए. इस मामले में अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिर इस घटना को किन लोगों ने किस वजह से अंजाम दिया.

हत्यारों की पुलिस कर रही तलाश, जल्द होगा खुलासा

पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के घुरेन का पुरवा गांव में पुलिस को आज यह सूचना मिली कि इस गांव के भदना प्रजापति की अज्ञात लोगों ने उसके ट्यूबेल पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.

इसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं. उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details