उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में सीएम योगी के जनसभा स्थल के पास युवक की मौत - सीएम योगी की जनसभा स्थल के पास युवक की मौत

यूपी के बांदा जिले में आज सीएम योगी की जनसभा स्थल के पास एक युवक की अचानक जमीन पर गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रोते बिलखते युवक के परिजन.
रोते बिलखते युवक के परिजन.

By

Published : Mar 10, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 11:01 PM IST

बांदा: जिले में बुधवार को सीएम योगी की जनसभा स्थल के पास अज्ञात कारणों के चलते एक युवक अचानक जमीन पर गिर गया आनन-फानन में वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक की मौत की खबर मिलने पर ट्रामा सेंटर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया और युवक की मां और बहन भी ट्रामा सेंटर में बेहोश हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक सीएम योगी की जनसभा देखने पहुंचा था और जैसे ही वह जनसभा स्थल के पास बने गेट पर पहुंचा तभी अचानक बेहोश होकर गिर गया.

रोते बिलखते युवक के परिजन.

कालिंजर थाने की पुलिस लेकर पहुंची ट्रामा सेंटर
बता दें कि शहर के जीआईसी मैदान में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा थी. जहां पर बीएसए ऑफिस के पास बने गेट पर अचानक शहर कोतवाली क्षेत्र के बलखण्डी नाका इलाके के नुनिया मोहाल का रहने वाला विनोद सोनकर नाम युवक बेहोश होकर गिर गया. तभी सुरक्षा में तैनात कालिंजर थाने की पुलिस युवक को अपनी गाड़ी से ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची और चिकित्सकों को बुलाया. चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक सब्जी बेचने का काम करता था, वह सीएम योगी की जनसभा को देखने पहुंचा था.
मृत अवस्था में पहुंचा ट्रामा सेंटर
युवक की मौत के मामले में ट्रामा सेंटर के चिकित्सक डॉ. विनीत सचान ने बताया कि एक युवक को पुलिसकर्मियों द्वारा मृत ट्रामा सेंटर लाया गया था, जो मृत अवस्था में था.

Last Updated : Mar 10, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details