उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में युवक ने मामूली झगड़े के बाद नदी में कूदकर दी जान - केन नदी

बांदा में घर के मामूली झगड़े के बाद एक युवक ने केन नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने गोताखोर की मदद से युवक का शव बाहर निकाला.

etv bharat
घर में हुए विवाद में युवक ने केन नदी में कूदकर की आत्महत्या

By

Published : May 11, 2020, 7:24 PM IST

बांदा: जिले में घर में मामूली बात पर झगड़े के बाद एक युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानें पूरा मामला

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के केन नदी पुल की है, जहां एक युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक छोटू सिंह शहर के क्योट्रा मोहल्ले का रहने वाला था. छोटू सिंह का अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. गुस्साए छोटू सिंह ने आत्महत्या करने की बात अपने परिजनों को बोली और वहां से चला आया. इसके बाद परिजन उसका पीछा करते हुए केन नदी के पुल तक पहुंचे, तबतक छोटू सिंह ने नदी में छलांग ला दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. नदी में घंटों तक युवक की तलाश की गई लेकिन अंधेरा होने के चलते युवक का पता नहीं चल सका. सुबह जब फिर से खोजबीन की गई तो नदी में कुछ दूरी पर छोटू सिंह का शव बरामद हुआ. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला. परिजनों ने बताया कि घर मे मामूली झगड़ा हो गया था, जिसके चलते छोटू ने ऐसा कदम उठा लिया.

अवसाद के चलते युवक ने की आत्महत्या

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि छोटू सिंह नाम के युवक ने केन नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. इस पूरे मामले में पुलिस अपनी आगे को कार्रवाई कर रही है. घटना के बारे में पता चला है कि युवक की बहन की कुछ दिन पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गयी थी. उसी को लेकर यह मानसिक रूप से परेशान रहता था. मानसिक अवसाद के चलते ही उसने ऐसा कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details