बांदाः जिले में एटीएम से पैसे निकालने गया एक युवक अचानक करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ने पर युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के महाराणा प्रताप चौराहे का है, जहां पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव का रहने वाला रवि सिंह नाम का युवक पैसे निकालने के लिए गया हुआ था. जैसे ही रवि ने एटीएम का दरवाजा खोलना चाहा तो एटीएम के दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में वह आ गया.
गनीमत रही कि उसी समय अचानक लाइट ट्रिप हो जाने के चलते वह करंट से बच गया. करंट की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया. इसके बाद वहां पर मौजूद लोग युवक को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे और भर्ती कराया और परिजनों को जानकारी दी.