बांदा:जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक आग से गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है. इस मामले में अज्ञात लोगों द्वारा युवक को जलाए जाने की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया.
बांदा: संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसा युवक, अस्पताल में भर्ती - बांदा समाचार
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवक अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गया. युवक के चिल्लाने की आवाज पड़ोसियों ने सुनी तो आनन-फानन में उसको घर से निकालकर बांदा ट्रामा सेंटर भेजा.
एक युवक आग से जलकर गंभीर रूप से झुलस गया है.
बंद कमरे में झुलसा युवक-
- मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गुलर नाका इलाके का है.
- हसीम नाम के युवक के चिल्लाने की आवाज पड़ोसियों ने सुनी.
- जिस पर पड़ोसी उसके घर गए तो बाहर से ताला बंद था.
- पड़ोसियों ने ताला तोड़ा तो हसीम आग से बुरी तरह झुलसा हुआ था.
- जिसे कमरे के बाहर निकालकर आनन-फानन में बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.
- जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया.
- हसीम किराये के घर में अकेला ही रहता था और इसके यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता था.
- वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और लोगों से पूछताछ की है.
हसीम नाम का युवक संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जल गया है. अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है कि यह आग कैसे लगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. हसीम के कमरे का दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ था. इसलिए मामला संदिग्ध है.
-लाल भरत कुमार पाल, एएसपी