बांदाःजिले के अतर्रा कस्बे के एक होटल में युवक ने इंस्टाग्राम लाइव आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया और लिखा कि 'मैं मरने जा रहा हूं और सबको राम-राम. गुड बाय मम्मी और पापा, मुझे माफ करना. मैं बहुत मजबूर हूं Sorry' युवक जब लाइव आकर आत्महत्या कर रहा था तो उस दौरान उसके दोस्त उसे लाइव स्ट्रीमिंग में ही आत्महत्या करने से मना कर रहे थे. मगर उसे किसी की नहीं सुनी. इस दौरान लोगों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी. मगर पुलिस उसकी लोकेशन का पता नहीं लगा सकी और उसने अपनी जान दे दी.
वहीं, जब होटल के स्टाफ ने कई घंटे तक कमरे को बंद पाया तो उसने उसे खुलवाना चाहा. लेकिन, अंदर से युवक की आवाज नहीं आई. इसके बाद होटल स्टॉफ ने पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो कमरे में युवक मृत पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लड़की के साथ कई फोटो भी पड़े हुए हैं. लाइव स्ट्रीमिंग में युवक के दोस्त भी उसे लड़की के चक्कर में आत्महत्या न करने की गुहार लगाते दिख रहे थे.