उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बांदा: अलग-अलग जगहों पर 2 महिलाओं ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By

Published : Jul 13, 2020, 7:39 PM IST

यूपी के बांदा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद जांच की बात कह रही है.

etv bharat
2 महिलाओं ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बांदा: जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है. पहली घटना में जहां एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगा ली. वहीं दूसरी घटना में भी पति से हुए मामूली कहासुनी के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी.

पहली घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव की है. जहां पर छाया नाम की एक 22 वर्षीय विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते घर में खुद को कमरे में बंदकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पति अंकित ने बताया कि छाया ने किस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की है, इस बारे में जानकारी नहीं है. क्योंकि घर में छाया का किसी भी तरह का कोई वाद-विवाद किसी से नहीं हुआ. अभी 15 दिन पहले ही छाया ने एक पुत्र को जन्म दिया है और किसी भी तरह का कोई घर में विवाद नहीं हुआ.

वहीं दूसरी घटना पलानी थाना क्षेत्र के डांडामऊ गांव की है, जहां रिंकी नाम की विवाहिता ने घर में खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. मृतका के पति राम विशाल ने बताया कि उसका पत्नी से कभी-कभी वाद-विवाद हो जाता था, क्योंकि उसकी पत्नी घर में रखे पैसों की अक्सर चोरी कर लिया करती थी. कुछ दिन पहले घर बनवाने को लेकर रखे पैसे के साथ ही कुछ जेवरात भी उसने गायब कर दिए थे.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि बबेरू और पलानी क्षेत्र में दो महिलाओं ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली है. हमने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details