बांदा: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. इतना ही नहीं घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. महिला जब अपने घर पहुंची तो उसने घटना की जानकारी अपने पति को दी. जिसके बाद पीड़ित महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. वहीं, पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भी भेजा गया है.
बांदा में लिफ्ट देने के बहाने महिला से दुष्कर्म - बांदा क्राइम न्यूज
बांदा में महिला से लिफ्ट के नाम पर दुष्कर्म किया गया है. पीड़िता की तहरीर के मुताबिक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है.
पीड़ित महिला के मुताबिक कमासिन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला मंगलवार को बांदा जिला एवं सत्र न्यायालय किसी मामले की तारीख में आई थी और यहां से वापस अपने घर जा रही थी. जहां बांदा शहर में ही गांव का रहने वाला रईस नाम का युवक मिला. उसने महिला को गांव तक अपनी बोलेरो से छोड़ने की बात कही और उसे अपनी बोलेरो में बैठा लिया. महिला ने युवक पर भरोसा किया और उसकी बोलेरो में बैठ गई तभी युवक बोलेरो को किसी सुनसान इलाके में ले गया. जहां रईस ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद जब महिला अपने घर पहुंची और पूरी घटना बताई तो आक्रोशित पति कमासिन थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी.
वहीं, डिप्टी एसपी सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि एक महिला ने कमासिन थाने में आकर तहरीर दी थी कि उसके गांव के ही रहने वाले एक युवक ने लिफ्ट देने के नाम पर उसे अपनी गाड़ी पर बैठाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भी भेजा गया है.