उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: सिर कूचकर महिला की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस - गणेश साहा, एसपी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला का सिर कूचकर हत्या कर दी गई. सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ एसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
महिला का सिर कूचकर निर्मम हत्या.

By

Published : Dec 14, 2019, 1:21 AM IST

बांदा: जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में महिला का सिर कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. दुरई माफी गांव में महिला की हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ एसपी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्यों का संकलन किया है.

महिला का सिर कूचकर निर्मम हत्या.

महिला घर में अकेली थी और उसका पति मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

खून से लथपथ मिला शव
शुक्रवार दोपहर जगत नाम के घर से लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. इसके बाद लोगों ने आवाज लगाई, लेकिन जगत की पत्नी कुष्मी देवी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर लोगों ने दरवाजा खोला तो कुष्मी का शव बरामदे में खून से लथपथ पड़ा देखा. मृतका के शव के पास एक खुरपी भी पड़ी मिली. बताया जा रहा है कि कुष्मी घर में अपनी बच्ची के साथ अकेली रहती थी और देर रात अज्ञात लोगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई. मृतका का पति बाहर मजदूरी का काम करता है, इसलिए वह घर पर नहीं था.

इसे भी पढ़ें :-लखनऊ: पति-पत्नी की घर में घुसकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी, जिस पर हम घटनास्थल पर पहुंचे और यहां पर हमने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. टुकड़ों-टुकड़ों में कुछ चीजों के बारे में पता चला है. हम जल्द ही घटना का खुलासा करेंगे.
-गणेश साहा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details