बांदा : जिले में घरेलू कलह के चलते आज एक महिला ने अपने मासूम बच्चे को कुएं में फेंक दिया, उसके बाद वह खुद भी कुएं में कूद गई. मौके पर मौजूद लोगों ने देखा तो आनन-फानन में महिला व उसके बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक महिला का उसके पति से खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया था. इसी को लेकर उसने गुस्से में आकर घर के बाहर स्थित कुएं में पहले बच्चे को फेंक दिया, उसके बाद खुद भी छलांग लगा दी.
अतर्रा थाना क्षेत्र की है घटना
बता दें, कि पूरा मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के पथरा गांव का है. यहां के रहने वाले राकेश वर्मा की पत्नी कलावती रविवार को अपने 8 महीने के मासूम बच्चे शिवम को लेकर घर के बाहर स्थित कुएं के पास पहुंची. पहले उसने शिवम को कुएं में फेंक दिया, उसके बाद वह खुद भी कुएं में कूद गई. आस-पड़ोस के लोगों ने जब देखा तो रस्सियों के सहारे कुएं से दोनों को घायलावस्था में बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में भर्ती कराया गया. जहां पर उनकी हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन ट्रांमा सेंटर के चिकित्सकों ने मासूम बच्चे शिवम को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला कलावती का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.