बांदा: जिले में एक महिला की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बांदा: हाईटेंशन करंट की चपेट में आई महिला, मौत
यूपी के बांदा जिले में शनिवार को महिला अपने पति के साथ खेत से ट्रॉली में भूसा भर रही थी. इसी दौरान ट्रॉली में सेफ्टी के लिए लगाया गया हरा बांस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया. अचानक महिला बांस के संपर्क में आई और बुरी तरह झुलस गई.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत
पूरा मामला कमासिन कस्बे के बबेरू रोड का है, जहां शनिवार को कमला नाम की महिला अपने पति मोहन के साथ खेत से ट्रॉली में भूसा रख रही थी. उसी दौरान ट्रॉली में भूसा लादने के लिए लगाए गए हरे बांस उसके ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में छू गया. जिसके महिला करंट की चपेट में आकर झुलस गई. उसके पति ने जब उसे देखा तो अपने परिजनों के साथ उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिला अपने पति के साथ ट्रॉली में भूसे को लाद रही थी और ट्रॉली में हरे बांस लगे होने के चलते वह हाईटेंशन लाइट में छू गया, जिससे करंट लगने से महिला की मौत हो गई.
-लाल भरत कुमार पाल, अपर पुलिस अधीक्षक