बांदा: जिले में 2 दिसंबर को हुई एक विधवा महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. गांव के ही रहने वाले एक युवक ने उसकी गला दबाकर हत्या इस वजह से कर दी थी कि महिला से उसने शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे और महिला ने पैसे देने से मना कर दिया था. पुलिस की जांच में यह पाया गया है कि युवक का उस महिला से लंबे समय से संबंध था और हत्यारोपी युवक महिला के साथ ही रहता था. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के कुलकुम्हारी गांव में घटित हुआ था. यहां की रहने वाली सतरूपा नाम की महिला का शव उसके घर में पड़ा मिला था. सतरूपा की गले में चोट के निशान पाए गए थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया था कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने गांव के ही रहने वाले विवेक त्रिपाठी नाम के युवक को हत्या के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सतरूपा और विवेक त्रिपाठी के लंबे समय से संबंध थे और यह साथ में ही रहते थे. घटना के दिन भी विवेक वहां पर मौजूद था और आस पड़ोस के लोगों ने इन दोनों के बीच विवाद होने की आवाजें भी सुनी थीं.