बांदा:जनपद में एक महिला की पत्थर से कूंचकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की रेप के बाद हत्या की गई है. वहीं मामले की जानकारी होने पर पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच की. वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश कर रही है.
बांदा में महिला की ईंट से कूंचकर हत्या - बांदा में महिला की हत्या
यूपी के बांदा जिले में एक महिला की अज्ञात लोगों ने सिर कूंचकर हत्या कर दी गई. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस पूरे मामले में अभियोग पंजीकृत कर हत्यारों की तलाश की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह महिला निराश्रित थी और इसका कोई नहीं था. यह लगभग 20 सालों से यहां पर रह रही थी, जिसकी ईंट से कुचलकर अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई.
पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि रात में बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे में एक महिला की पत्थर से कुछ कर हत्या किए जाने की जानकारी पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी. यहां कनकलता दूध डेयरी के चबूतरे पर महिला का पत्थर से पूछा हुआ शव बरामद हुआ. इस मामले को लेकर कस्बे के चेयरमैन द्वारा तहरीर दी गई है और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं रेप के बाद हत्या के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही बाकी चीजों का सही से पता चल सकेगा.