बांदा: अपने प्रेमजाल में फंसाकर लोगों से हनीट्रैप कर ब्लैकमेलिंग करने वाली बांदा की एक शातिर महिला को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. महिला पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमजाल में फंसाकर युवक से लगभग 40 लाख रुपये वसूले. पुलिस ने तथ्यों के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके पहले भी इस महिला ने बांदा शहर के रहने वाले एक सर्राफा व्यवसायी को अपना शिकार बनाया था. जिस पर सर्राफा व्यवसायी ने इस महिला से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद इस महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद इस महिला पर एक बार फिर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा है, जिसके बाद इसे फिर जेल भेजा गया है.
अपर एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र ने बताया कि लखनऊ के सहादतगंज इलाके के रहने वाले एक इरशाद नाम के युवक ने बांदा पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें उसने बताया कि 2011 में उसके मोबाइल से एक गलत नंबर लग गया था. वह नंबर एक महिला का था. उस महिला ने अपना नाम राहिला बताया था, जो बांदा जिले के पुलिस लाइन इलाके की रहने वाली थी. उन दोनों बीच बातचीत शुरू हुई. फिर इस महिला ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. वह महिला उससे बड़ी थी. उस महिला ने उसे ब्लैक मेल करने लगी. उस महिला ने उससे लगभग 40 लाख रुपये वसूले. उस महिला ने उससे नगद पैसे लिए. साथ ही उसने अपने बैंक के खातों में भी पैसे डलवाए.