बांदा:जिले में रविवार को यौन उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. जहां पर महिला ने एक मुस्लिम व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्ति ने उसका लंबे समय तक यौन उत्पीड़न किया और अब वह महिला का धर्म परिवर्तन कराना चाह रहा है. जिसके लिए लगातार दबाव भी बनाया जा रहा है. महिला ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि रविवार को एक महिला ने नरैनी कोतवाली में तहरीर दी की उसके पति की कई साल पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद वह वारिस अली नाम के व्यक्ति से मिली थी. जो उसे 4 साल पहले बहला-फुसलाकर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले ले गया था. लगभग 3 साल तक महिला का शारीरिक शोषण किया. तबसे लेकर आज तक वह लगातार महिला का यौन शोषण करता चला आ रहा है. लेकिन अब वारिस इस महिला पर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बना रहा है और धर्म परिवर्तन न करने पर इसे धमकीयां भी दे रहा है.