उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Conversion In Banda: महिला ने शख्स पर लगाया यौन उत्पीड़न व धर्मपरिवर्तन का आरोप, गिरफ्तार - बांदा की ताजा खबर

बांदा में धर्मपरिवर्तन और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. महिला ने कहा कि वारिस अली नाम के व्यक्ति ने तीन साल तक उसका यौन उत्पीड़न किया. अब धर्मपरिवर्तन का दवाब बना रहा है. फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Conversion In Banda
Conversion In Banda

By

Published : Mar 12, 2023, 6:28 PM IST

बांदा:जिले में रविवार को यौन उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. जहां पर महिला ने एक मुस्लिम व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्ति ने उसका लंबे समय तक यौन उत्पीड़न किया और अब वह महिला का धर्म परिवर्तन कराना चाह रहा है. जिसके लिए लगातार दबाव भी बनाया जा रहा है. महिला ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि रविवार को एक महिला ने नरैनी कोतवाली में तहरीर दी की उसके पति की कई साल पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद वह वारिस अली नाम के व्यक्ति से मिली थी. जो उसे 4 साल पहले बहला-फुसलाकर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले ले गया था. लगभग 3 साल तक महिला का शारीरिक शोषण किया. तबसे लेकर आज तक वह लगातार महिला का यौन शोषण करता चला आ रहा है. लेकिन अब वारिस इस महिला पर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बना रहा है और धर्म परिवर्तन न करने पर इसे धमकीयां भी दे रहा है.

एसपी ने आगे कहा कि तहरीर मिलते ही मामले की जांच की गई तो पता चला कि महिला और उक्त व्यक्ति आपस में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. जांच में यह पाया गया है कि उस व्यक्ति से किसी बात को लेकर महिला की अनबन हो गई थी. जिसको लेकर महिला ने तहरीर दी है और महिला की तहरीर के आधार पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें-Murder in lucknow : ससुराल शादी में शामिल होने पहुंचा था युवक, गला रेतकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details