उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: पत्नी ने प्रेमी से कराई थी पति की हत्या - बांदा क्राइम

यूपी के बांदा जिले में 28 जून को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में मृतक युवक की पत्नी, उसके प्रेमी व हत्या में शामिल दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे, कारतूस व कुल्हाड़ी बरामद की है.

etv bharat
पत्नी ने ही कराई थी अपने प्रेमी से पति की हत्या

By

Published : Jul 2, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 7:21 PM IST

बांदा: जिले में 28 जून को युवक की हुई हत्या का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. हत्या को लेकर यह बात सामने आई है कि 28 जून की शाम महिला अपने पति के साथ बाइक से जा रही थी और फोन से अपने प्रेमी को लोकेशन दे रही थी. तभी जैसे ही गांव के बाहर महिला अपने पति के साथ पहुंची, तो प्रेमी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर युवक की गोली और कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी समेत 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सुहाना गांव की है, जहां 28 जून की शाम को अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहे कल्लू नाम के युवक की गोली मारने के साथ ही कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई. हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को उसके घर से और उसके प्रेमी व दो अन्य को शहर कोतवाली क्षेत्र के केन नदी के किनारे सिद्ध बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस और कुल्हाड़ी भी बरामद की है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 28 जून को शहर कोतवाली क्षेत्र के सुहाना गांव के कल्लू नाम के युवक कीहत्या कर दी गयी थी. घटना में युवक की पत्नी, उसके प्रेमी व हत्या में शामिल दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. इस वारदात को कल्लू की पत्नी में अपने प्रेमी से मिलकर अंजाम दिया. पुलिस की जांच में यह बात सामने निकलकर आई है कि मृतक कल्लू की पत्नी पंचवटी का सुहाना गांव के ही रामदीन से प्रेम संबंध था, जिसको लेकर आए दिन उसका अपने पति से विवाद होता रहता था.

Last Updated : Jul 2, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details