बांदा: जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मरकाबहू गांव में जहर पीने के चलते एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. महिला ने अपने पति पर दहेज के चलते मारपीट करने और जबरदस्ती जहर देने का आरोप लगाया है. महिला के शरीर पर चोट के निशान भी हैं.
बांदा: पत्नी ने पति पर मारपीट और जहर पिलाने का लगाया आरोप, हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने और जबरन जहर पिलाने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि पति दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारपीट करता है.
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मरकाबहू गांव का है. संगीता कुशवाहा को मंगलवार को गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. महिला के मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि संगीता की शादी मरकाबहू गांव निवासी रिंकू कुशवाहा से 4 साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ससुराल वालों ने दहेज मांगना शुरू कर दिया. रिंकू और उसके परिजन आए दिन दहेज को लेकर संगीता के साथ झगड़ा और मारपीट करते थे.
परिजनों का कहना है कि मंगलवार को रिंकू ने संगीता के साथ मारपीट की और जान से मारने की नियत से सल्फास की गोलियां घोलकर पिला दी. उन्होंने बताया कि रिंकू कुशवाहा दहेज में पैसों और मोटरसाइकिल की मांग करता रहता था. पीड़िता संगीता ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. हालांकि मामले में परिजनों ने पुलिस को अभी तहरीर नहीं दी है.