उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: पानी की समस्या को लेकर लोग कर रहे आंदोलन, जलापूर्ति कराने में नाकाम प्रशासन

बांदा में पानी की समस्या को लेकर लोग रोजाना सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं. यहां लोगों को पीने का पानी भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है. वहीं प्रशासन का कहना है कि नदी खुदवाकर इंटेकवेल तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

पानी की समस्या को लेकर लोग कर रहे आंदोलन.

By

Published : May 14, 2019, 11:25 PM IST

बांदा:पानी की समस्या को लेकर लोग रोजाना सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं. यहां पानी की किल्लत को लेकर रोजाना लोग आंदोलन कर रहे हैं. वहीं प्रशासन जलापूर्ति कराने में पूरी तरीके से नाकाम साबित हो रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को बुंदेलखंड इंसाफ सेना के लोगों ने केन नदी पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को खाली मटका सौंपा और पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी दिया.

पानी की समस्या को लेकर लोग कर रहे आंदोलन.
क्या है पूरा मामला-
  • पिछले कई दिनों से बुंदेलखंड के बांदा में पानी की भीषण किल्लत है.
  • यहां लोगों को पीने का पानी भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है.
  • इसको लेकर अब लोग रोजाना सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.
  • मंगलवार को बुंदेलखंड इंसाफ सेना के लोग शहर के किनारे स्थित केन नदी पर पहुंचे और पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर नारेबाजी की.
  • शहर के बाहर केन नदी पर स्थित इंटेकवेल में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसको लेकर अब प्रशासन मशीनों के माध्यम से नदी को खोद वाकर इंटेकवेल तक पानी पहुंचाने का काम कर रहा है.

बुंदेलखंड इंसाफ सेना के लोगों का यह है कहना-
बुंदेलखंड में पानी की कई साल से समस्या है, लेकिन प्रशासन जरा भी इस ओर ध्यान नहीं देता है. अगर पानी के समस्या पर पहले से ही ध्यान दिया जाए तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी. मगर प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते लोग यहां पर ऐसे मरने को मजबूर हैं. इसी बात को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया जा रहा है.


इंटेकवेल तक पानी जैसे ही पहुंच जाएगा पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी. इसको लेकर प्रशासन जोर शोर से काम करवा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
-अवधेश श्रीवास्तव, तहसीलदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details