बांदा:पानी की समस्या को लेकर लोग रोजाना सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं. यहां पानी की किल्लत को लेकर रोजाना लोग आंदोलन कर रहे हैं. वहीं प्रशासन जलापूर्ति कराने में पूरी तरीके से नाकाम साबित हो रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को बुंदेलखंड इंसाफ सेना के लोगों ने केन नदी पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को खाली मटका सौंपा और पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी दिया.
- पिछले कई दिनों से बुंदेलखंड के बांदा में पानी की भीषण किल्लत है.
- यहां लोगों को पीने का पानी भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है.
- इसको लेकर अब लोग रोजाना सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.
- मंगलवार को बुंदेलखंड इंसाफ सेना के लोग शहर के किनारे स्थित केन नदी पर पहुंचे और पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर नारेबाजी की.
- शहर के बाहर केन नदी पर स्थित इंटेकवेल में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसको लेकर अब प्रशासन मशीनों के माध्यम से नदी को खोद वाकर इंटेकवेल तक पानी पहुंचाने का काम कर रहा है.