बांदाः जिले में 26 अगस्त को हुई चौकीदार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस के बताया कि हत्यारा चोरी की नियत से रात में अनाज की दुकान के अंदर दाखिल हुआ था. इस दौरान चौकीदार ने उसे देख लिया था. चोरी की घटना का राजफाश न हो जाये. इसी को लेकर अभियुक्त ने वृद्ध चौकीदार की आंखों में मिर्च डाल दिया और फिर उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने दुकान से चोरी किये गए 33 हजार रुपये और हत्या में प्रयुक्त चाकू व मिर्च पाउडर बरामद कर लिया.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र हत्या का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि जिस व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया, वह दुकान मालिक का रिश्ते का भतीजा है. उसका नाम सूरज है. वह चोरी करने के इरादे से दुकान के अंदर दाखिल हुआ था. इस दौरान वृद्ध चौकीदार ने उसे चोरी करते हुए देख लिया था. इसके बाद अभियुक्त ने वृद्ध चौकीदार की गला रेत कर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें-चोरी में नाकामयाब होने पर महिला की कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
बिसंडा थाने से कुछ दूरी पर हुई थी वारदातःबता दें कि 26 अगस्त को बिसंडा थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर ही एक चौकीदार की गला रेतकर हत्या करने का मामले सामने आया था. हत्यारे ने जवाहर नगर मोहल्ले में श्यामजी रामजी अनाज दुकान के वृद्ध चौकीदार नन्हे की हत्या कर उसके शव को बोरो के पीछे छिपा दिया था. सुबह घटना की जानकारी होने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना होने पर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले का जांच की.
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही हत्या के खुलासे को लेकर एसओजी और स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए थे. पुलिस ने 48 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश कर दिया और दुकान मालिक के रिश्ते के हत्यारे भतीजे सूरज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए हत्यारे के पास चोरी किये गए पैसे व हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें-फिरोजाबाद में अधेड़ की हत्या के मामले में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार