उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित महिला सिपाही से छेड़खानी करने पर वार्ड ब्यॉय और फार्मासिस्ट दंडित - coronavirus in banda

उत्तर प्रदेश के बांदा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अस्पताल के कोविड वॉर्ड में सेवा दे रहे वार्ड ब्यॉय और फार्मासिस्ट को महिला सिपाही और अस्पताल स्टाफ दंडित कर रहा है.

banda news
महिला सिपाही को छेड़ने पर वार्ड ब्यॉय और फार्मासिस्ट दंडित.

By

Published : Aug 9, 2020, 5:37 AM IST

बांदा: बांदा के राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित भर्ती एक महिला सिपाही से वहां के फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वॉय को छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. महिला सिपाही से छेड़खानी करने पर महिला सिपाही और मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने दोनों आरोपियों को मुर्गा बनाकर और उठक-बैठक कराकर माफी मंगवाई. इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें मेडिकल कॉलेज के स्टाफ और महिला सिपाही फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वॉय को मुर्गा बना कर दंडित कर रहे हैं.

महिला सिपाही को छेड़ने पर वार्ड ब्यॉय और फार्मासिस्ट दंडित.

हालांकि इस मामले में महिला सिपाही की तरफ से किसी भी तरह से कहीं कोई शिकायत नहीं की गई है. फिर भी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस पूरे मामले को लेकर एक चार सदस्यीय कोर कमेटी गठित कर दी है और मामले की जांच कराई जा रही है. जानकारी के मुताबिक वार्ड बॉय और फार्मासिस्ट दो जुलाई को डॉक्टर बनकर महिला सिपाही का इलाज करने के बहाने आइसोलेशन वार्ड में गए थे और उससे छेड़खानी करने लगे थे. यह वीडियो दो जुलाई का ही बताया जा रहा है.

महोबा जिले में तैनात एक महिला सिपाही कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गई थी, जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार दो जुलाई को रात में यहां के आउटसोर्सिंग का एक फार्मासिस्ट और एक वार्ड ब्वॉय डॉक्टर बनकर महिला सिपाही के पास पहुंचे और इलाज करने के बहाने उससे छेड़खानी करने लगे. जिस पर महिला ने वहां जमकर हंगामा काटा और इन दोनों को मुर्गा बनाकर उठक-बैठक लगवाई और माफी मंगवाई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें मेडिकल कॉलेज का स्टाफ और महिला सिपाही दोनों आरोपियों को अपनी तरह से दंडित कर रहे हैं.

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें यह दिख रहा है कि कुछ लोगों द्वारा वार्ड बॉय और फार्मासिस्ट को दंडित किया जा रहा है. हालांकि इस मामले में किसी तरह की कोई शिकायत मुझे नहीं दी गई है. फिर भी यह गंभीर मामला है और हम इसकी जांच करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details