बांदा:जिले में मंगलवार को बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने से यातायात ठप्प रहा. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. वहीं ग्रामीणों ने 24 घंटे के अंदर बिजली की व्यवस्था बहाल न किए जाने को लेकर चेतावनी दी है.
बांदा: बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - electricity problem in banda
यूपी के बांदा जिले में बिजली की समस्या को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के लोगों ने मंगलवार को बांदा से बिसंडा रोड पर बिजली की समस्या को लेकर जाम लगा दिया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बीच सड़क पर बैठ गए और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली की समस्या बहाल करवाने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया. इस दौरान जाम में कई वाहन फंसे रहे. साथ ही लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2 महीने से बिजली की बहुत समस्या है. लो वोल्टेज के चलते धान की फसलें सूखी जा रही हैं. अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी हमारी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ लोग कोरोना महामारी से मर रहे हैं तो वहीं धान उत्पादन न होने से लोग भुखमरी से मरेंगे. इसलिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया है. स्थानीय पुलिस और एसडीओ से बात हुई है. उन्होंने 24 घंटे में बिजली देने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद जाम खोला गया है. अगर कल यानी बुधवार तक बिजली की समस्या बहाल नहीं की जाती है तो आगे हमलोग बड़ा आंदोलन करेंगे.