उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: ग्रामीणों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, अन्ना जानवरों से निजात दिलाने की मांग - मंडलायुक्त कार्यालय

उत्तर प्रदेश के बांदा में ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय और मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने अन्ना जानवरों से निजात दिलाने की मांग करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
ग्रामीणों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

By

Published : Jan 21, 2020, 9:10 PM IST

बांदा: जिले में मंगलवार को मंडलायुक्त कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय पर सैकड़ों की तादात में अन्ना जानवरों से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने अन्ना जानवरों से निजात दिलाए जाने को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र में अन्ना जानवरों की भरमार है, जिसके चलते वह फसलों को नष्ट कर रहे हैं. कई बार समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया मगर अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.

गौशाला बनवाने की मांग की
बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के डिंगवाही गांव से मंगलवार को सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मंडलायुक्त कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां पर इन्होंने अन्ना जानवरों से निजात दिलाए जाने को लेकर अधिकारियों से गुहार लगाई. ग्रामीणों ने अधिकारियों से इनके गांव में गौशाला बनवाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.

खेतों को नुकसान पहुंचा रहे जानवर
ग्रामीणों ने बताया कि हम अन्ना जानवरों से बहुत परेशान है. हमारे गांव में अधिकारियों ने सर्वे भी किया, लेकिन आज तक किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई. ग्रामीणों ने बताया कि अन्ना जानवर उनकी खेतों में खड़ी फसलें खाकर नष्ट कर रहे हैं, जिससे सभी परेशान हैं.

ये भी पढ़ें- बांदा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 190 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का दामन

मामले में गंभीर हो प्रशासन
ग्रामीणों ने कहा कि अन्ना जानवरों की समस्या को लेकर कई बार हमने अधिकारियों से इनसे निजात दिलाए जाने को लेकर फरियाद की, लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो हुई. अगर इस मामले में प्रशासन गंभीर नहीं हुआ तो भुखमरी का संकट खड़ा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details