बांदा: जिले में ग्राम प्रधान, सचिव और पंचायत मित्र पर धांधली का आरोप लगाते हुए सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि आज भी वे मूलभूत सुविधाओं से कोशों दूर हैं. अधिकारियों से जब समस्या के निस्तारण करने की बात कही जाती है तो वह दबंगई और मनमानी करते हैं.
- बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के शिवसेन गांव का है.
- सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया.
- ग्रामीणों ने बताया कि सरकार तो गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चला रही है.
- लेकिन ग्राम प्रधान, सचिव और पंचायत मित्र के चलते ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
- गांव में आधे से ज्यादा लोगों के पास न तो शौचालय है और न ही आवास.
- शौचालय और आवास दिए जाने में उनसे पैसों की मांग की जाती है, जिससे गांव की जनता परेशान है.