उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: मूलभूत समस्यायों को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन - बांदा में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

यूपी के बांदा में सोमवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रधान, सचिव और पंचायत मित्र पर धांधली का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि सारी सरकारी योजनाओं का लाभ सिर्फ प्रधान के चहेते लोगों को ही मिलती है.

ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 10, 2019, 7:41 AM IST

बांदा: जिले में ग्राम प्रधान, सचिव और पंचायत मित्र पर धांधली का आरोप लगाते हुए सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि आज भी वे मूलभूत सुविधाओं से कोशों दूर हैं. अधिकारियों से जब समस्या के निस्तारण करने की बात कही जाती है तो वह दबंगई और मनमानी करते हैं.

मूलभूत समस्यायों को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.
नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
  • बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के शिवसेन गांव का है.
  • सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया.
  • ग्रामीणों ने बताया कि सरकार तो गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चला रही है.
  • लेकिन ग्राम प्रधान, सचिव और पंचायत मित्र के चलते ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
  • गांव में आधे से ज्यादा लोगों के पास न तो शौचालय है और न ही आवास.
  • शौचालय और आवास दिए जाने में उनसे पैसों की मांग की जाती है, जिससे गांव की जनता परेशान है.

इसे भी पढ़ें-बांदा: पॉलीथिन के प्रयोग से बचने के लिए डीएम ने शुरू किया जागरूकता अभियान

चहेतों को मिल रहा लाभ
ग्रामीणों ने बताया कि अगर उनके गांव का सर्वे करा लिया जाए तो सारी हकीकत सामने आ जाएगी. तमाम लोग ऐसे हैं जिनके यहां शौचालय और आवास नहीं बने हैं. वहीं ग्राम प्रधान केवल अपने चहेते लोगों को ही योजनाओं का लाभ दे रहा है, जिसको लेकर आज वे जिलाधिकारी कार्यालय आए हैं, जहां अपनी समस्या उन्होंने जिलाधिकारी को बताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details