बांदा: जिले के एक गांव के ग्रामीण बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने आम रास्ते को कुछ लोगों द्वारा बंद किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस पर भी कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा. शिकायत लेकर पहुंचे लोगों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने दबंगई के बल पर आम रास्ता को बंद कर दिया है. इससे कई परिवारों का आवागमन बंद हो गया है. इस वजह से रास्ते को खुलवाया जाए.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के पुनाहुर गांव के कुशवाहा पुरवा का है. यहां के रहने वाले कुछ ग्रामीण राजेंद्र व केशकली समेत आधा दर्जन लोग आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों ललित, विनोद, मनोज व इनके ही परिवार के कुछ अन्य लोगों पर आम रास्ते को बंद कर कब्जा करने का आरोप लगाया है. इनके मुताबिक इन लोगों ने अवैध तरीके से आम रास्ते पर कब्जा कर लिया है. इससे अब कई परिवारों का आवागमन बंद हो गया है और लोग परेशान हैं.
कार्रवाई न होने पर अनशन की दी धमकी
शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले ललित, विनोद, मनोज व रामचंद्र ने 31 जुलाई को ट्रैक्टर से आम रास्ते को खुदवाकर उसकी मिट्टी निकलवाकर खेत में मिला दिया. इस तरह रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया है. इससे लोगों का आवागमन बंद हो गया है और कई परिवारों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों की मांग है कि आम रास्ते को खुलवाया जाए. कार्रवाई न होने पर अनशन करने की भी धमकी दी.