उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: महिला पर दबंगई का आरोप, ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत - बांदा में लोगों ने महिला पर दबंगई करने का लगाया आरोप

जनपद के तिवारी थाना क्षेत्र के महुआ गांव में लोगों ने एक महिला पर गाली-गलौज और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. लोगों ने पुलिस अधीक्षक से महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की महिला की शिकायत.

By

Published : Jul 8, 2019, 8:43 PM IST

बांदा:ग्रामीणों ने सोमवार को एक महिला पर दबंगई का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. इनका आरोप है कि महिला गांव के लोगों को बेवजह परेशान करती है. वह आए दिन लोगों के साथ गाली-गलौज करती रहती है. साथ ही लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की भी महिला धमकी देती है. पुलिस भी उस महिला पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की महिला की शिकायत.
यह है पूरा मामला
  • पूरा मामला तिवारी थाना क्षेत्र के महुआ गांव का है.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि मिथिला तिवारी नाम की महिला लोगों को बेवजह परेशान करती है.
  • महिला आए दिन लोगों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करती है.
  • इसमें पति और बेटा भी महिला की मदद करते हैं.

शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि अगर वह मामले की शिकायत लेकर संबंधित थाने भी जाते हैं तो उन्हें वहां से यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि यह मामला महिला का है.

एक दिन महिला झगड़ा कर रही थी. इसकी शिकायत लेकर मैं थाने पहुंचा. यहां पुलिस द्वारा यह कहा गया कि उस महिला का वह वीडियो बना लें. जब मैने महिला का वीडियो बना लिया तो उस महिला ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही वीडियो डिलीट करने और 20 हजार की मांग की और 20 हजार रुपए ना देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी .

-अंकुश दीक्षित, पीड़ित ग्रामीण

पीड़ितों ने बताया कि आज उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है, जिस पर उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details