उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीड़ित पुलिसकर्मी ने आईजी से लगाई न्याय की गुहार, जानें पूरा मामला

बांदा जिले में पुलिस ही पुलिस को न्याय नहीं दिला पा रही है. जिले के पुलिस लाइन में तैनात आरएसआई की पत्नी अपने मायके गई थी, जहां पर चोरों ने नकदी समेत 20 लाख रुपये चोरी कर लिए. मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.

पीड़ित पुलिसकर्मी पहुंचा आईजी कार्यालय.
पीड़ित पुलिसकर्मी पहुंचा आईजी कार्यालय.

By

Published : Jan 13, 2021, 10:09 PM IST

बांदा: जिले के पुलिस लाइन में तैनात आरएसआई की पत्नी मायके गई थी, जहां 17 दिसंबर को चोरों ने उसकी नकदी और जेवरात समेत 20 लाख रुपये के सामान उड़ा ले गए. अभी तक पुलिस चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पीड़ित पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. बुधवार को पीड़ित दंपति आईजी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई. वहीं पीड़ित ने पुलिस पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है.

पीड़ित पुलिसकर्मी ने आईजी से लगाई न्याय की गुहार.


अशोक कुमार त्रिपाठी पुलिस लाइन में आरएसआई के पद पर तैनात हैं. वह पुलिस लाइन में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं. उस समय ड्यूटी बाहर होने के कारण उनकी पत्नी सीमा अपने मायके मर्दननाका गई थी, जहां चोरों ने नकदी और जेवरात समेत लगभग 20 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में थी.


आरएसआई की पत्नी ने बताया कि हम पुलिस लाइन में रहते हैं, लेकिन उस समय मेरे पति की ड्यूटी बाहर होने के कारण मैं अपने मायके गई थी, जहां पर यह घटना हुई अपना सामान लेकर आ गयी. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए सारा सामान खरीद था. वहीं पीड़ित आरएसआई अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. आईजी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details