बांदा: जनपद में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रवासी मजदूर अपने परिवार समेत पहुंचा. प्रवासी का नाम सुरेंद्र वर्मा है. उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया. आरोप है कि लॉकडाउन में वह परिवार समेत बाहर था. इस दौरान उसके पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते उसके घर में आग लगा दी.
आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं अब उसका पड़ोसी उसे घर के अंदर ही परिवार समेत जिंदा जलाने की धमकी दे रहा है. मामला गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव का है. गांव का रहने वाला सुरेंद्र वर्मा अपने परिवार समेत राजस्थान में मजदूरी का काम करता था. लॉकडाउन के बाद वह अपने गांव आया तो उसने अपना घर जला हुआ पाया. सुरेंद्र का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले देवीदीन ने उसके घर में आग लगाई है.