उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: पड़ोसियों से पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने पहुंचा एसपी कार्यालय

यूपी के बांदा में एक पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचा. उसने पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया. आरोप है कि लॉकडाउन में वह परिवार समेत बाहर था. इस दौरान उसके पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते उसके घर में आग लगा दी.

पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचा.
पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचा.

By

Published : Jul 1, 2020, 5:17 AM IST

बांदा: जनपद में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रवासी मजदूर अपने परिवार समेत पहुंचा. प्रवासी का नाम सुरेंद्र वर्मा है. उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया. आरोप है कि लॉकडाउन में वह परिवार समेत बाहर था. इस दौरान उसके पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते उसके घर में आग लगा दी.

आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं अब उसका पड़ोसी उसे घर के अंदर ही परिवार समेत जिंदा जलाने की धमकी दे रहा है. मामला गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव का है. गांव का रहने वाला सुरेंद्र वर्मा अपने परिवार समेत राजस्थान में मजदूरी का काम करता था. लॉकडाउन के बाद वह अपने गांव आया तो उसने अपना घर जला हुआ पाया. सुरेंद्र का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले देवीदीन ने उसके घर में आग लगाई है.

सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मेरे बेटे और देवीदीन की बेटी का आपस में प्रेम संबंध था. दोनों ने भागकर शादी कर ली थी. इसी रंजिश के चलते देवीदीन ने मेरे घर में आग लगा दी. अब वह मुझे घर के अंदर ही परिवार समेत जिंदा जला देने की धमकी दे रहा है. इस मामले में स्थानीय पुलिस से शिकायत करने पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुरेंद्र वर्मा नाम के व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर पड़ोस के रहने वाले देवीदीन पर घर जला देने का आरोप लगाया है. साथ ही शिकायती पत्र दिया है. आरोप है कि जब सुरेंद्र राजस्थान में मजदूरी का काम कर रहा था, उस दौरान पड़ोस के रहने वाले देवीदीन ने उसके घर में आग लगा दिया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details