बांदा: जनपद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और शहर में स्थित राधा कृष्ण के एक प्राचीन मंदिर में सार्वजनिक प्रतिबंध लगाने की मांग की. उनका कहना है कि मंदिर 18वीं सदी का बना हुआ है और इसकी हालत बहुत जर्जर हो चुकी है. अगर इसमें प्रवेश न रोका गया तो कभी भी जनहानि हो सकती है.
बांदा: राधाकृष्ण मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर हिंदू संगठनों को क्यों है ऐतराज, जानिए - विश्व हिंदू परिषद ने जताया विरोध
यूपी के बांदा जनपद में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. वे नगर में स्थित एक प्राचीन मंदिर में सार्वजनिक लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.
मंदिर में प्रवेश रोकने को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन.
क्या है पूरा मामला
- बांदा शहर में पुरानी बाजार इलाके में एक ठाकुर राधा कृष्ण का प्राचीन मंदिर है.
- करीब सवा सौ साल पुराने इस मंदिर की हालत जर्जर हो चुकी है.
- अखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल इस मंदिर में सार्वजनिक प्रवेश रोकने की मांग कर रहे हैं.
- इसके लिए न्यायालय में अपील की गई थी और कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से मंदिर में प्रवेश रोकने के निर्देश दिए थे.
- अब तक जिला प्रशासन कोर्ट के इस आदेश पर अमल नहीं कर पाया है.
- नाराज हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
जर्जर हो चुके इस मंदिर में प्रवेश रोकने के लिए पूर्व में न्यायालय में अपील दायर की थी. कोर्ट ने जिलाधिकारी को प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जल्द से जल्द मंदिर में सार्वजनिक प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा कभी भी जन हानि हो सकती है.
-चंद्रकांत, कार्यकर्ता, अखिल भारतीय विहिप