उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस गिरफ्त में 6 अपराधी - गिरफ्तार

बांदा पुलिस को बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर उसे धर दबोचा. ये गिरोह काफी लंबे समय से आसपास के कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

वाहन चोर गिरोह का खुलासा

By

Published : Mar 5, 2019, 10:56 PM IST

बांदा: जिला पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह काफी लंबे समय से चोरी की वारदातों को आसपास के कई जिलों में अंजाम दे रहा था.

वाहन चोर गिरोह का खुलासा

पुलिस को मुखबिर से यह जानकारी मिली कि उनके थाना क्षेत्र के खैराडा इलाके में वाहन चोर गिरोह के लोग मौजूद हैं. इसके बाद स्थानीय पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर गिरोह के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से आधा दर्जन चोरी की गई मोटरसाइकिलें, ट्रैक्टर ट्रॉली, दो तमंचे और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह के एक सदस्य को कानपुर पुलिस की मदद से कानपुर में और अन्य पांच को बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details