उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: ट्रक ने टैक्सी को मारी टक्कर, एक की मौत - बांदा दुर्घटना समाचार

उत्तर प्रदेश के बांदा में शुक्रवार रात एक ट्रक ने टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक ही परिवार के 15 लोग घायल हो गये और एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

हादसे में एक ही परिवार के 15 लोग घायल हो गये

By

Published : Aug 3, 2019, 3:26 PM IST

बांदा:जिले में देर रात एक टैक्सी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बैठे एक ही परिवार के 15 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. फरार आरोपी ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है.

ट्रक ने टैक्सी को मारी टक्कर.

ट्रक ने टैक्सी को मारी टक्कर-

  • पूरा मामला मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके का है.
  • शुक्रवार रात गोयरा मुगली गांव निवासी एक परिवार बांदा दरगाह से गांव वापस लौट रहे थे.
  • रास्ते में झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने इनकी टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी.
  • टैक्सी में सवार परिवार के 15 लोग घायल हो गये और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया.
  • पुलिस फरार आरोपी ट्रक चालक के तलाश में जुटी है.

पुलिस को जानकारी मिली थी की भूरागढ़ इलाके में किसी टैक्सी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी है. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों की संख्या लगभग 15 है. वहीं एक महिला की मौत हो चुकी है. साथ ही आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

राजीव प्रताप, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details