उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार को लाने रोपड़ के लिए पुलिस टीम रवाना, PAC भी साथ - मुख्तार अंसारी अपडेट

यूपी पुलिस माफिया मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से लाने के लिए सोमवार सुबह पंजाब के लिए रवाना हो गई. पुलिस के जवानों के साथ पीएसी बटालियन भी भेजी गई है. मुख्तार को लाने के लिए रात भर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों की मीटिंग चली. पूरे मिशन को लेकर पुलिस गोपनीयता बरत रही है.

निकली यूपी पुलिस की टीम
निकली यूपी पुलिस की टीम

By

Published : Apr 5, 2021, 9:29 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 1:11 PM IST

बांदा:पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को लेने के लिए यूपी पुलिस रवाना हो गई है. उत्तर प्रदेश के जवानों के साथ एक बटालियन पीएसी भी भेजी गई है. साथ ही एंबुलेंस और वज्र वाहन समेत लगभग 20 गाड़ियों का काफिला रवाना हुआ है. सैकड़ों की तादात में काफिले में हथियारों के साथ पुलिस के जवान शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें :मुख्तार अंसारी को लाने से पहले हुई गोपनीय बैठक, IG ने जेल का किया निरीक्षण

बीती रात पुलिस अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग चली. पुलिस लाइन में फोर्स को इकट्ठा किया गया. लगभग एक सैकड़ा पुलिस के जवान और एक पीएससी बटालियन रोपड़ के लिए रवाना हुई है. इस बीच बांदा जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.

मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने के लिए रविवार को आईजी के. सत्यनारायण ने डीएम आनंद कुमार, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा और एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान के साथ पुलिस लाइन में बैठक की. यह बैठक बहुत ही गोपनीय रही. इसमें अधिकारियों के अलावा कोई भी मौजूद नहीं रहा. बैठक खत्म होने के बाद अधिकारी अपने काफिले के साथ सीधे जेल पहुंचे. अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

जनवरी 2019 से रोपड़ जेल में बंद है मुख्तार अंसारी
जनवरी 2019 से वसूली के मामले में मुख्तार अंसारी पंजाब के रूपनगर जिला कारागार में बंद है. उसके ऊपर व्यापारी से 10 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद वह रोपड़ जेल में बंद चल रहा है. बता दें कि इसके पहले यूपी पुलिस मुख्तार को लाने केलिए 8 बार गई थी, लेकिन खाली हाथ ही लौटना पड़ा था.

जेल में रहेगी अचूक सुरक्षा
बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को शिफ्ट करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था चौबंद की गई है. जेल बाउंड्री वॉल पर हर 10 से 15 फीट की दूरी पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. जेल की सुरक्षा देखने के लिए बांदा रेंज के आईजी, डीएम और एसपी के अलावा सीओ ने बैठक कर एक खाका तैयार किया है. इसके अलावा जेल में आने वाले हर व्यक्ति की निगरानी सीसीटीवी के साथ-साथ उसका पूरा रिकॉर्ड भी किया जाएगा.

चुने गए जवान रोपड़ के लिए रवाना
मुख्तार को लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान निकले हैं. पुलिस के इन वाहनों में अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो का दस्ता भी शामिल है. इस संबंध में एडीजी ने देर रात आईजी रेंज चित्रकूट के सत्यनारायण से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों की जानकारी ली. सत्यनारायण के नेतृत्व में ही पंजाब के रोपड़ से मुख्तार अंसारी को सड़क मार्ग के जरिए बांदा लाया जाएगा. हालांकि इस काफिले में पूर्वांचल का एक भी पुलिसकर्मी नहीं रखा गया है. जानकारी के अनुसार, बाहुबली मुख्तार अंसारी पूर्वांचल का ही है और उसका जेल से लेकर पुलिस प्रशासन तक गहरी पैठ है. इस वजह से सुरक्षा के तौर पर पुलिस टीम में चुने हुए लोग ही रखे गए.

Last Updated : Apr 5, 2021, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details