बांदा:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) के लिए अब कुछ महीने बचे हैं. सभी राजनीतिक दल दल जातीय समीकरण और जीत की रणनीति बनाने में लग गए हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने नए-नए वादे और दावे के साथ जनता को रिझाने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में ऋषि बामदेव (sage Bamdev) की तपोस्थली कहे जाने वाले बुंदेलखंड के बांदा में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बादा जनपद में 4 विधानसभा सीटें हैं. यहां भी हमेशा जातीय समीकरण हावी रहा है. राजनीतिक पार्टियां कोशिश करती हैं जो भी प्रत्याशी बनाया जाए उसकी सभी जातीयों में पकड़ उम्दा हो. हालांकि, विकास के लिहाज से देखा जाए तो जिले ने बहुत ज्यादा तरक्की नहीं की. मसलन, मूलभूत सुविधाओं से अभी तक जनता महरूम है. पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत तमाम मुद्दों पर जिला पिछड़ेपन का शिकार है.
अगर, बात करें बांदा की सदर विधानसभा सीट 235 की तो यहां पर 2017 के चुनाव में 2 बार से कांग्रेस के विधायक व पूर्व मंत्री रहे विवेक कुमार सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. यहां मोदी लहर में बीजेपी के प्रकाश द्विवेदी अच्छे खासे मत पाकर विधायक बने. हालांकि, योगी सरकार (Yogi Sarkar) में विकास के तमाम दावों बीच भी यहां की तस्वीर बदलने में श्री प्रकाश द्विवेदी (MLA Prakash Diwedi) कामयाब नहीं रहे. मूलभूत सुविधाओं के अलावा यहां तमाम खामियां व्याप्त हैं. बांदा की सदर विधानसभा सीट में कुल 3,04,520 मतदाता उम्मीदवारों का भाग्य लिखते हैं. इनमें से 1,66,706 पुरुष मतदाता और 1,37,798 महिला मतदाता अपना जनप्रतिनिधि चुनती हैं. यहां थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या महज 16 है.
बांदा जनपद के ये हैं विधायक
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम / संख्या | विधायक | राजनीतिक दल |
---|---|---|
बाँदा – 235 | श्री प्रकाश द्विवेदी | भारतीय जनता पार्टी |
तिन्दवारी – 232 | श्री ब्रजेश कुमार प्रजापति | भारतीय जनता पार्टी |
बबेरु – 233 | श्री चंद्रपाल कुशवाहा | भारतीय जनता पार्टी |
नरैनी – 234 | श्री राज करण कबीर | भारतीय जनता पार्टी |
2017 चुनाव का बांदा सदर सीट का यह था परिणाम
कभी सपा व बसपा का गढ़ कहे जाने वाले बुंदेलखंड में 2017 के चुनाव में ऐसी मोदी लहर चली कि बुंदेलखंड की सभी सीटों पर बीजेपी ने बाजी मारी. यहां की सभी 19 सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया. वहीं, बांदा की सदर विधानसभा-235 सीट में 2017 के चुनाव में कांग्रेस से लगातार 2 बार से विधायक रहे विवेक कुमार सिंह को सपा-कांग्रेस गठबंधन के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. उन्हें तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी के प्रकाश द्विवेदी ने अपने प्रतिद्वंदी बीएसपी के मधुसूदन कुशवाहा को 32,828 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. इस सीट की सबसे बड़ी विडंबना यह भी है कि प्रदेश में कई बार सत्ता पर काबिज रही समाजवादी पार्टी को अभी तक जीत नशीब नहीं हुई.
बांदा सदर विधानसभा सीट वीआईपी सीट भी रही है क्योंकि इस सीट से 4 बार के विधायक रहे जमुना प्रसाद बॉस मंत्री रहे हैं तो वहीं इस सीट से 3 बार के विधायक रहे विवेक कुमार सिंह भी सरकार में मंत्री रहे हैं. इस सीट को वीआआईपी इसलिए भी माना जाता रहा है क्योंकि बीएसपी की सरकार में यहां के नसीमुद्दीन सिद्दीकी कद्दावर मंत्री की भूमिका में रहे.