बांदा: जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के दंगलहा पुरवा गांव में सितार प्रजापति नाम के युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला. मृतक के पिता रामदीन ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से कोई काम ना मिलने के कारण उसके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सितार प्रजापति पर पहले से बहुत कर्ज था.
बांदा: साहूकारों का कर्ज से परेशान बेरोजगार मजदूर ने लगाई फांसी - labor committed suicide in banada
बांदा में एक मजदूर ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लॉकडाउन में काम ना मिलने के चलते मजदूर बहुत परेशान रहता था. साथ ही उस पर साहूकारों का कर्ज भी था, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया.
सितार प्रजापति ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था
पिता रामदीन ने कहा कि सितार प्रजापति ने अपनी पत्नी की इलाज के लिए लोगों से कर्ज ले रखा था. इसके बाद उसकी पत्नी की भी मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि अपने 4 बच्चों की परवरिश के लिए भी उसने कई साहूकारों से कर्ज ले रखा था. कर्ज से वह परेशान था और इसी के चलते उसने फांसी लगा ली.
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि 26 मई की शाम को सितार प्रजापति नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.