उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: संदिग्ध परिस्थितियों में दो दोस्तों की जहर खाने से मौत, साथ बैठकर पी रहे थे शराब - यूपी न्यूज

बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत दो दोस्तों ने जहर खाकर जान दे दी. मृतकों के परिजनों ने उनके साथ बैठकर शराब पी रहे तीसरे साथी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल परिजनों ने इस मामले में कोई भी तहरीर नहीं दी है. पुलिस के अनुसार, दोनों युवकों की परिजनों से कहासुनी हुई थी.

Banda news
Banda news

By

Published : Jul 26, 2020, 8:16 PM IST

बांदा: अतर्रा थाना क्षेत्र में नशे में धुत दो दोस्तों ने जहर खा लिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दोनों मृतकों के परिजन उनके साथ ही शराब पी रहे तीसरे साथी पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. हालांकि मृतकों के परिजनों ने थाने में किसी तरह की तहरीर नहीं दी है.

मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के नग नेधी गांव का है. गांव के ही तीन युवक साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान उनमें से दो युवक अमित और रामचंद्र ने जहर खा लिया. इससे उनकी मौत हो गई. साथ में शराब पी रहे तीसरे साथी संतोष ने इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का मुआयना किया. लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतकों के परिजनों ने तीसरे साथी पर लगाया हत्या का आरोप

मृतकों के परिजनों ने उनके तीसरे साथी संतोष पर शराब में जहर मिलाने का आरोप लगाया है. परिजनों का यह भी कहना है कि अगर उसके दोनों साथी जहर खा रहे थे तो संतोष ने उन्हें रोकने की कोशिश क्यों नहीं की.

पुलिस ने बताई ये बात

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि अतर्रा थाना क्षेत्र के नगनेधी गांव में 2 युवकों अमित और रामचंद्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पुलिस के अनुसार, इन युवकों की अपने परिजनों से कुछ कहासुनी हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक जगह बैठकर कहीं शराब पी और जहर खाकर जान दे दी. फिलहाल दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details