बांदा: अतर्रा थाना क्षेत्र में नशे में धुत दो दोस्तों ने जहर खा लिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दोनों मृतकों के परिजन उनके साथ ही शराब पी रहे तीसरे साथी पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. हालांकि मृतकों के परिजनों ने थाने में किसी तरह की तहरीर नहीं दी है.
मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के नग नेधी गांव का है. गांव के ही तीन युवक साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान उनमें से दो युवक अमित और रामचंद्र ने जहर खा लिया. इससे उनकी मौत हो गई. साथ में शराब पी रहे तीसरे साथी संतोष ने इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का मुआयना किया. लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतकों के परिजनों ने तीसरे साथी पर लगाया हत्या का आरोप