बांदा: जिले में आत्महत्या की घटना का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार फिर अलग-अलग जगहों पर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जहां एक तरफ नगर पंचायत के एक सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं दूसरी तरफ एक युवती भी फांसी के फंदे पर लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले का है, जहां के रहने वाले राममिलन नगर पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था. इसने बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक राममिलन शराब पीने का आदी था और वह किसी बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान रहता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की तफ्तीश कर रही है.