बांदा:जिले में रविवार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पकड़े गए गांजा तस्करों के पास से पुलिस ने दो लाख रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस को मुखबिर के द्वारा इन तस्करों के बारे में सूचना मिली थी, जिस पर घेराबंदी करते हुए इन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
बांदा: गांजे और लाखों की नकदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यूपी के बांदा जिले में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से 15 किलो गांजे के साथ दो लाख की नकदी बरामद की है.
दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी मोड़ का है, जहां पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो गांजा तस्कर भारी मात्रा में गांजा के साथ यहां पर खड़े हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस को इनके पास से 15 किलो गांजा और 2 लाख 6 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं. पकड़ा गया एक तस्कर शहर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडी नाका चौकी क्षेत्र के तकिया बाबा इलाके का रहने वाला है, जिसका नाम शैलेंद्र सिंह है. वहीं दूसरा गांजा तस्कर देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरहे गांव के भज्जू का पुरवा का रहने वाला है, जिसका नाम अशोक है. बताया जा रहा है कि ये दोनों तस्कर लंबे समय से गांजा तस्करी का काम करते आ रहे थे.
शहर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि दो लोग मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में गांजे के साथ बेचने की फिराक में खड़े हैं, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 15 किलो गांजा और 2 लाख 6 हजार बरामद हुए हैं. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
महेंद्र प्रताप चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक