बांदा:जिले में मवेशियों को तालाब में पानी पिलाने गईं एक गांव की रहने वाली दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक, पानी पिलाते समय एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गई. उसे बचाने के लिए दूसरी बच्ची ने जैसे ही उसे पकड़ने का प्रयास किया, उसी दौरान वह भी तालाब में डूब गई और दोनों की मौत हो गई.
पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के थरथुवा गांव का है. इसी गांव के रहने वाले अनिल कुमार की 8 वर्षीय पुत्री आरजू और सूरजभान की 11 वर्षीय बेटी बुटोला अपने-अपने मवेशियों को गांव के बाहर तालाब में पानी पिलाने के लिए गई हुई थीं. पानी पिलाते समय अचानक आरजू का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गई. उसे पकड़ने के लिए बुटोला ने जैसे ही हाथ बढ़ाया वह भी तालाब में गिर गई और गहरे पानी में चली गई.