उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े मिले दो युवतियों के शव - two girl found dead in banda

उत्तर प्रदेश के बांदा में रेलवे के किनारे दो युवतियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिलने से हड़कंप

By

Published : Aug 31, 2019, 11:11 AM IST

बांदा: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में दो अज्ञात युवतियों के शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवतियों की हत्या कर शव फेंक दिया गया है.

घटना की जानकारी देते सीओ सिटी.

संदिग्ध परिस्थितियों में दो अज्ञात युवतियों के मिले शव-

  • मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके का है.
  • देर शाम लोगों ने रेलवे लाइन के किनारे दो युवतियों के क्षत-विक्षत अवस्था में शव पड़े देखे.
  • दोनों युवतियों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
  • सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गणेश शाह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
  • पुलिस युवतियों के शव के पास पड़े मोबाइल के आधार पर उनकी शिनाख्त में लगी हुई है.
  • दोनों युवतियों के शवों को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है.

ये भी पढ़ें:-महोबाः खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

आज चित्रकूट में अमावस्या को लेकर लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और आशंका है कि ट्रेन से लौटते समय ट्रेन से गिरकर युवतियों की मौत हुई है. दोनों युवतियों की शिनाख्त की जा रही है. इनकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच में है. वहीं उनके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है जो टूटा हुआ है. फोन के आधार पर युवतियों बारे में पता लगाया जा रहा है.
-आलोक मिश्रा, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details