बांदा: जनपद में शराब के नशे मे बीती रात दो युवकों ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.
मामला मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ गांव का है. गांव के रहने वाले पुन्नू, अनिल और प्रमोद गांव के बाहर शराब पी रहे थे. इस दौरान इनका आपस मे झगड़ा हो गया. इसी बीच अनिल ने प्रमोद को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके ओर पहुंचे तो प्रमोद को खून से लतपथ पड़ा देखा. घटना के बाद अनिल और पुन्नू मौके से भाग निकले. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.