उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: शराब के नशे में दो युवकों ने गोली मारकर किया दोस्त का मर्डर - mataunda police station

यूपी के बांदा में एक युवक की उसके दो दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि, युवक के दोनों ने दोस्त शराब के नशे में धुत थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बांदा समाचार.
घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस.

By

Published : May 14, 2020, 6:04 PM IST

बांदा: जनपद में शराब के नशे मे बीती रात दो युवकों ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

मामला मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ गांव का है. गांव के रहने वाले पुन्नू, अनिल और प्रमोद गांव के बाहर शराब पी रहे थे. इस दौरान इनका आपस मे झगड़ा हो गया. इसी बीच अनिल ने प्रमोद को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके ओर पहुंचे तो प्रमोद को खून से लतपथ पड़ा देखा. घटना के बाद अनिल और पुन्नू मौके से भाग निकले. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस कर रही मामले में कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि रात 10 बजे भूरागढ़ गांव में तीन दोस्त प्रमोद, पुन्नू और अनिल गांव के बाहर शराब पीने गए थे. तीनो में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. अनिल यादव ने प्रमोद को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हम पूरे मामले में कार्रवाई कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details