बांदा: जिले में रविवार को बाइक सवार दो युवकों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाइक सवार दोनों युवक बाजार से सामान लेकर अपने घर की तरफ जा रहे थे.
डीजल लेने बाजार आये थे दोनों युवक
पूरा मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव के पास का है. चिल्ला थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव का रहने वाला ओमप्रकाश और भवानीपुर गांव के रहने वाले अपने साथी जितेंद्र के साथ डीजल लेने बाइक से पलरा गांव के पास के पेट्रोल पम्प आया था. यहां से डीजल लेकर दोनों बाइक से गांव की तरफ जा रहे थे. इस दौरान दोहतरा गांव के पास कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.