बांदा: जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए यमुना नदी में गिर गया, इस दुर्घटना में ट्रक चालक समेत एक युवक की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगों की मदद से किसी तरह से दोनों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बांदा : तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिरा, दो की मौत - up news
बांदा में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरा. इस दुर्घटना में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शवों को निकालकर और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा घाट का है, जहां पर एक ट्रक बांदा की ओर से फतेहपुर की तरफ जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर यमुना नदी के बेंदा घाट पुल की अचानक रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. इस दुर्घटना में राजेश कुमार नाम के ट्रक चालक समेत उसके साथी क्लीनर की मौत हो गई.
आशंका जताई जा रही है कि या तो चालक को नींद आ गई या फिर गाड़ी ओवरटेक करने के चलते यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक ट्रक की यमुना नदी पुल से नीचे गिर गया. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.